Two-Storey Under-Construction Building Collapsed In Ajmer's Kekdi | मलबे में दबने से 2 मजदूरों की हुई मौत
# Ajmer #Rajasthan #UnderConstructionBuilding
राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी में शुक्रवार को एक दो मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि मलबे में अभी भी 10 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है। मलबे से निकालने के बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मलबे में कितने लोग और दबे हुए हैं यह अभी साफ नहीं हो पा रहा है। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोग लगातार राहत बचाव कार्य में जुटे हुए है।